गोरखपुर (Sasur and Bahu Wedding in Gorakhpur in Gorakhpur): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक अजीबोगरीब शादी की खबर सामने आई है जो चर्चा का विषय बनी हुए है। बड़हलगंज थाना इलाके के छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव (70 वर्षीय) ने अपनी पुत्रवधु पूजा जो की मात्रा 28 वर्ष की हैं उससे मंदिर में विवाह कर लिया है। दोनों की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो वायरल होते ही इस शादी की चर्चा हर जगह हो रही है।

लड़की का ससुर कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार के रूप में काम करता है। कैलाश की पत्नी का देहांत 12 साल पहले हो गया था। कैलाश के चार बच्चों में से तीसरे बेटे का विवाह पूजा से हुआ था। लेकिन फिर उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पूजा की दूसरी शादी भी करवाई गई लेकिन पूजा को घर पसंद नही आया। फिर वह अपने पुराने ससुराल लौट गई। इस बीच पूजा और कैलाश के बीच प्यार हो गया। उम्र, समाज सभी बंदिशों को तोड़ दोनों ने शादी करने का फैसला किया और मंदिर में जाकर सात फेरे ले लिए।

पुलिस को नही मिली शिकायत

यह शादी दोनों की रजामंदी से हुई है। शादी में कई ग्रामीण और परिवारवाले मौजूद रहे। पूजा भी अपने इस नए रिश्ते से खुश नजर आई। इस शादी की खबर पुलिस तक पहुंची तो वह भी हैरान रह गए। थाना प्रभारी बड़हलगंज ने मीडिया को बताया कि हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो से ही पता चली है। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्‍होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है।