‘सत्येंद्र,सीसीटीवी और सनसनी’ : फिर अपने ही झूठ पर घिरी आप, दिल्ली में सियासी पारी हुआ हाई

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भ्र्ष्टाचार के आरोप में तिहाड़ की सलाखों में मसाज का मजा लेने वाले सत्येंद्र जैन का फिर से एक नया वीडियो सामने आया है। आपको बता दें, यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। आपको बता दें, बुधवार को जारी यह वीडियो 13 सितंबर का है। जिसमें जैन को भोजन करते देखा जा सकता है। यह वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया है जब जैन ने जेल में ड्र्राई फ्रूट्स और सलाद मुहैया कराने को लेकर याचिका डाली है।

आपको बता दें, जैन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं। जानकारी हो, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता जैन का जेल में मसाज लेते हुए वीडियो आया था। सामने आए वीडियो में जैन को अपने बैरक में भोजन करते देखा जा सकता है। ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जैन को जेल में पर्याप्त भोजन दिया जा रहा है। उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है। हालाँकि उनके वकीलों ने वजन 28 किलो कम होने का दावा किया है।

जैन ने पहले आतंकी कसाब की तरह माँगा था फेयर ट्रायल

आपको बता दें, इससे पहले AAP नेता ने आतंकी कसाब जैसा ‘फेयर ट्रायल’ यानि ‘धार्मिक आहार’ के लिए सीबीआई कोर्ट में अर्जी लगाई थी। याचिका में उन्होंने ड्राई फ्रूट्स और सलाद मुहैया कराने की माँग की थी। आप नेता ने अपनी याचिका में कहा था कि जेल प्रशासन उन्हें मिश्रित बीज, फल, खजूर, सूखे मेवे, सलाद सहित उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुनियादी चीजें उपलब्ध नहीं करवा रही है। साथ ही बताया था कि कि वे छह महीने से धार्मिक उपवास पर हैं। इसलिए उन्हें ड्राई फ्रूट्स और अन्य फल खाने की आवश्यकता है। यदि उपवास के दौरान ये चीजें नहीं दी जाएँगी तो उनके शरीर में प्रोटीन और आयरन की कमी हो जाएगी।

भ्रष्टाचार के आरोप में बंद जैन बलात्कारी से ले रहे थे मसाज की सुविधा

जानकारी दें, इससे पहले जैन द्वारा जेल में ‘मसाज सुविधा’ लेने के मामले में भी बड़ा खुलासा हुआ था। वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन को जिस शख्स से जेल में मसाज कराते हुए देखा गया था, वह नाबालिग से रेप का आरोपित बताया जा रहा है। तिहाड़ जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाले कैदी का नाम रिंकू है। वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है। रिंकू एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल में बंद है। उसके ऊपर पॉक्सो की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज है।

Ashish kumar Rai

Share
Published by
Ashish kumar Rai

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago