India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से हाल ही में बुरी खबर सामने आई है। टाइगर रिजर्व के युवा बाघ टी 2309 की मौत हो गई है। युवा बाघ का शव खंडार रेंज बरामद किया गया।

मौत के कारणों की जांच

फिलहाल, बाघ की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। युवा बाघ के शव को नाका राजबाग लाया जा रहा है. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर बाघ की मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Rajasthan News: मरने के बाद भी जीवित है जोधपुर की बेटी हितेशी बोराणा! क्या है मामला?

विभाग ने लिया शव को कब्जे में

मिली जानकारी के मुताबिक, युवा बाघ टी 2309 बाघिन नूरी का बेटा था। आज सुबह उसका शव खंडार रेंज में आमा घाटी वन क्षेत्र से मिला। युवा बाघ की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।

Lokayukta Raid News: सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी, 5.60 करोड़ की संपत्ति का हुआ खुलासा

बाघों को करना पड़ता है संघर्ष

आपको बता दें कि कुछ समय से बाघों के शावकों की तादाद में काफी बढ़ोतरी हुई है। टाइगर रिजर्व में बाघों के बढ़ते वन विभाग और वन्य जीव प्रेमी खुश हैं तो वहीं टेरिटरी को लेकर बाघों में होने वाला संघर्ष चिंता का कारण बना हुआ है।