School Closed Due To H3N2 Virus: देशभर में तेजी से फैलता इन्फ्लूएंजा फ्लू (H3N2) वायरस ने अब कम उम्र वाले बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा 5 साल से कम उम्र के बच्चे बीमार हो रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि बच्चें ICU में एडमिट हैं। इस बीच खबर आई है कि स्कूलों को वायरस की वजह से बंद किया जा रहा है।

26 मार्च तक सभी स्कूल बंद

बता दें पुडुचेरी में सरकार ने सभी स्कूलों को H3N2 की वजह से 26 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इस बात की घोषणा पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने की है। यह आदेश राज्य से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 8वीं कक्षा तक लागू होगा।

बिहार और जयपुर में भी फैल रहा वायरस

वहीं राजस्थान के जयपुर जिले में जेकेलोन अस्पताल में रोजाना 170 से अधिक बच्चे इस बीमारी के आ रहे हैं। इसके अलावा बिहार के पटना में भी बच्चों में इसके मामले देखें जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा H3N2 का खतरा, 4 साल की बच्ची हुई पॉजिटिव