Delhi Schools: दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण अब चिंता का विषय बनने लगी है। बता दें कि कई जगहों पर AQI 400 के पार जा चुका है। वहीं, हवा की क्वालिटी इतनी खराब हो गई है कि ये दमघोंटू बन चुकी है और लोगों के लिए चिंता का कारण भी बन रही है। अब ऐसे में वायु प्रदूषण की खराब स्थिति के कारण माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी NCPCR ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार से स्कूलों को बंद करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों ने दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता पर दिल्ली सरकार को नोटिस भजते हुए कहा कि है कि दिल्ली में 300 से 400 के बीच वायु गुणवत्ता है। ऐसे में 401 से 500 के बीच की AQI गंभीर श्रेणी में आता है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण Severe की श्रेणी में आ चुका है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए तब तक स्कूलों को बंद कर देना चाहिए जब तक AQI में सुधार नहीं हो जाता है।
अपने एक ट्वीट में प्रियंक कानूनगों ने लिखा, “दिल्ली में प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय है, अभी तक दिल्ली की राज्य सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। बच्चे स्कूल आने जाने में, खेल के मैदानों में ज़हरीली हवा के प्रकोप में हैं। ये लापरवाही ग़लत है, इस पर NCPCR नोटिस जारी कर रहा है।”
बीते कल दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्कूल बंद होने के सवाल के जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा वायु की गुणवत्ता के प्रबंधन के लिए एक आयोग (CAQM) बनाया जो वायु गुणवत्ता को मॉनिटर करने का काम कर रही है। आयोग द्वारा GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) को 3 दिन एडवांस कर दिया है। ऐसे में अगर दिल्ली की AQI 450 से अधिक जाता है तो जीआरएपी 4 में चला जाएगा, जिसके बाद नियमानुसार दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…