India News (इंडिया न्यूज़), Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan, दिल्ली: आज यानि की 21 अप्रैल को किसी का भाई किसी की जान सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म को लेकर उसका स्क्रीन रिपोर्ट कार्ड समय आ गया है कि आखिर सलमान की फिल्म कितने स्क्रीन पर रिलीज होगी और कब-कब उनका शो टेलीकास्ट किया जाएगा। जैसा कि सभी को पता है कि सलमान काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर दूर थे और अब किसी का भाई किसी की जान के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं और हर बार की तरह इस बार भी ईद के मौके पर सलमान अपनी फिल्म को रिलीज कर रहे हैं। जिसका फायदा उन्हें हर बार की तरह इस बार भी मिल सकता हैं।

कितनी स्क्रीन पर होगी फिल्म रिलीज

अगर स्क्रीन रिलीज की बात करें तो तरण आदर्श के ट्विटर द्वारा बताया गया है कि किसी का भाई किसी की जान का फाइनल स्क्रीन का काउंट सामने आ चुका है। भारत में इसे 4500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाना है। वही रोजाना इसके 1600 से ज्यादा शो को चलाया जाएगा। अगर विदेश की बात करें तो वहां 1200 से ज्यादा स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज किया जा रहा है और 100 से ज्यादा देश में एक साथ किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो रही है। इस तरह दुनिया भर में 5700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर भाईजान की फिल्म को देखा जा सकता हैं।

कौन है फिल्म की स्टार कास्ट

अगर फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बताएं तो भाईजान के अलावा इसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुआल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और जगपति बाबू जैसे बड़े सितारे शामिल है। वही फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और इसका प्रोडक्शन सलीम खान द्वारा किया गया हैं।

 

ये भी पढ़े: पामेला चोपड़ा को अंतिम विदाई देने पहुंचे कई सितारे, बॉलीवुड ने आदित्य चोपड़ा के दुख में दिया साथ