Second earthquake felt in Turkey: तुर्की में राहत और बचाव कार्य के बीच भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया है। राहत की बात यह है कि इसकी तीव्रता दिन के आए भूकंप से कम आंकी गई है। हालांकि कई प्रांतों में इमारतें गिरने की सूचना प्राप्त की गई है। 

9 घंटे पहले महसूस किया गया था पहला विनाशकारी झटका

बता दें कि आज ही दूसरे झटके के नौ घंटे पहले तुर्की में पहला भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जिसके तुर्की में जान और माल का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। इस विनाशकारी भूकंप में कई इमारतें जमीनदोंज हो गईं है। इस प्राकृतिक आपदे में हजारों लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई हैं। तुर्की आपदा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.8 थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र गाजियांटेप से लगभग 33 किलोमीटर और नूरदगी शहर से लगभग 26 किलोमीटर दूर था। सर्वे के मुताबिक, यह 18 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। 

हजार से ज्यादा लोगों की मौत, इमरजेंसी कॉरिडोर के जरिए तेज किया जा रहा बचाव कार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक 1,000 से ज्यादा लोगों की इस हादसे में जाने जा चुकी है। राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। भूकंप के बाद तुर्की के प्रभावित इलाकों के सड़कों में दरारें उत्पन हो गई है, जिसके कारण राहत और बचाव कार्य में उपयोग की जाने वाली जरूरी समानों को लाने में परेशानियों का सामना कर रहा है। तुर्की सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए एक इमरजेंसी कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है ताकि मलबे में फंसे ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के जानों को बचाया जा सके। सामने आई जानकारी के अनुसार अबतक 6 हजार से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है और यह समय के साथ बढ़ता जा रहा है क्योंकि अब भी सैकड़ों लोग ऐसे है जिन्हें अबतक मलबे से नहीं निकाला जा सका है यही नहीं मृतकों के आंकड़े भी बढ़ने के आसार है।  

तस्वीरों में देखें मौजूदा स्थिति ….