India News (इंडिया न्यूज़), Operation Ajay: ऑपरेशन अजय की दूसरी फ्लाइट शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई। इस विमान से 235 भारतीय नागरिक को वापस लाया गया। बता दें, ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 447 भारतीयों इजरायल से सुरक्षित भारत लाया गया है। ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में रह रहे 18,000 भारतीय नागरिक वापस लाने का संघर्ष जारी रहेगा।
दूसरी फ्लाइट इजराइल से पहुंची दिल्ली
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दिया था कि ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी फ्लाइट इजराइल के तेल अवीव से रवाना हो गई। दूसरी बैच में कुल 235 भारतीय नागरिक सवार हैं। फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार इजरायल से शुक्रवार रात 11.02 बजे उड़ान भरी थी।
पहली फ्लाइट से 212 भारतीयों की वतन वापसी
वहीं, ऑपरेशन अजय के तहत पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर चुकी है। अब भारतीय यात्रियों का दूसरा जत्था तेल अवीव से वतन वापसी हो चुकी है। इसमें कुल 235 भारतीय नागरिक सवार थे।
यह भी पढ़ेंः- Israel Gaza Attack: इजराइल का चेतावनी, 24 घंटों में खाली करें उत्तरी गाजा; दर-बदर भटक रहे गाजा निवासी