India News ( इंडिया न्यूज़), Akali leader Surjit Singh Ankhi Shot Dead: पंजाब अभी कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या से शांत भी नहीं हुआ था कि अब अकाली नेता सुरजीत सिंह अंखी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गौरतलब हो कि 10 दिन पहले ही बलजिंदर सिंह के हत्या को अंजाम दिया था। अब होशियारपुर में सुरजीत सिंह अंखी की मौत ने पंजाब में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। बता दें कि हमलावरों ने अंखी पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। हमलावर बाइक से आए थें।
बता दें कि होशियारपुर से 15 किमी दूर मेगोवाल गंजियां में गुरुवार देर शाम सुरजीत सिंह एक दुकान पर खड़े थे। उसी वक्त अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में ग्रामीण एक निजी अस्पताल ले गएं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने अकाली नेता के शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
हालांकि पुलिस के हाथ अब तक खाली ही हैं। खबरों के अनुसार दो अज्ञात बदमाश सुरजीत पर घात लगाकर बैठे थे। बदमाश बाइक से थे। मौका देखते ही अपराधियों ने हमला कर दिया। गौरतलब हो कि सुरजीत सिंह दो बार के सरपंच भी रह चुके हैं। वहीं अब उनकी पत्नी गांव की सरपंच के रूप में कार्य कर रही हैं। इतनी जल्दी दो गोलीकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक गुरुवार देर शाम सुरजीत सिंह अंखी गांव में एक किराना की दुकान पर थे। तभी हमलावरों ने इस अपराध को अंजाम दिया है। हमलावरों ने अंखी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। इस हमले में अंखी के पेट और सीने पर गोलियां लगी हैं। इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से रफूचक्कर हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन कर गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे।
बता दें कि यहां 10 दिन पहले ही पंजाब के मोगा में एक गोली कांड को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली के घर में घुसकर गोली दाग दी थी। उस वक्त भी दो बाइक से बदमाश बलजिंदर के गांव में घूम रहे थे।बदमाशों की तरफ से बल्ली पर तीन राउंड फायरिंग की गई थी। उनकी मौत मौके पर ही हो गई थी। इस केस में हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर अर्श डाला ने ले ली थी।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…