India News (इंडिया न्यूज),महाराष्ट्र, Two groups clashed violently over a small matter: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके में बीते शनिवार शाम को किसी छोटी बात को लेकर दो गुटों में हिंसक रूप से झड़प हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें कथित तौर पर दो गुट आपस में एक दूसरे को पथराव और गाड़ियों को तोड़फोड़, सड़कों पर हंगामा करते हुए देखें गये। हालांकि पुलिस ने इस मामले को अपने कंट्रोल में कर लिया है।

इस मामले मैं अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि हिंसक रूप झड़प के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मामला एक छोटे से विवाद को लेकर आगे बढ़ा।

मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ के साथ…