India News(इंडिया न्यूज़), Controversy over clothes between father-in-law and daughter-in-law spread on social media: घरों में छोटे कपड़ों को लेकर अक्सर समाज में बवाल होता रहता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़ों पर नियम कायदे बने होते है और यह सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला पड़ोसी देश चीन का सामने आया है। जिसमें, ससुर और बहू के बीच कपड़ों को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर छा गया है तो, चलिए जानते हैं इस मामले का पूरा विवाद क्या है।
दरअसल यह मामला चीन के सिचुआन प्रांत की बताई जा रही है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, इस महीने की 12 तारीख की यह घटना बताई जा रही है। दिख रहे वीडियो के मुताबिक महिला का सरनेम शु है। जिसमें महिला हरे रंग के लंबी बाहों वाले टॉप और सफेद शॉर्ट्स पहने दिख रही है। जिसको देखकर महिला के ससुर ने कपड़ों को लेकर काफी डांट रहे हैं और कह रहे हैं कि, उसकी पैंट ज्यादा छोटी है। पड़ोसी इस तरह से उसे देखेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा। इसके बाद महिला को ससुर का एक तरीका अच्छा नहीं लगा और महिला ने कहा कि यह कपड़े वह अपने पैसे से खरीदी है। जिसके बाद ससुर को गुस्सा आया और ससुर ने महिला के मुंह पर गर्म मूंगफली और टेबल पर रखा सूप पलट दिया।
तभी इस मामले को बढ़ते देख महिला के बेटे ने महिला को कमरे में बंद कर दिया क्योंकि दादा जी का गुस्सा काफी बढ़ चुका था। जिसके बाद महिला ने फोन कर पुलिस को भुला दिया। जिसमें पुलिस ने भी यह साफ कहा कि, अगर कपड़े से शख्स को कोई नुकसान पहुंच रहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। जब महिला ने यह पूरा मामला अपने पति को बतायी तो उसने भी अपने पिताजी का ही पक्ष लिया। जिसके बाद अब हालात इतने बढ़ गए की यह बात तलाक तक पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े- जीवन की खोज में बड़ी छलांग, नासा ने एन्सेलेडस पर खोजी फॉस्फेट, तत्व पौधों का करता है विकास
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…