India News ( इंडिया न्यूज़ ) India Vs China Nepal : नेपाल से भारत और अमेरिका की बढ़ती नजदीकियां देख चीन को लगी मिर्ची। यही कारण है कि चीन ने नेपाल के लिए अपना खजाना खोल दिया है। यानी भारत और अमेरिका से दोस्ती की वजह से नेपाल को फायदा ही फायदा हो रहा है। वो इसलिए क्योंकि चीन ने नेपाल के लिए 14.50 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। वहीं भारत के ऐक्शन में आने से चीन भी हरकत में आ गया है और उसने अपनी चाल को तेज कर दिया है। चीन ने अब केरुंग-काठमांडू रेलवे लाइन की संभावना की जांच के लिए अध्ययन शुरू कर दिया है।
चीन ने की नेपाल की मदद
चीन की तरफ से जारी मदद नेपाल के राज्यों के विकास के लिए दिया गया है। यूआन ने नेपाल में स्पीकर, उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ व सीपीएन-यूएमएल के नेता केपी शर्मा ओली से भी बातचीत की। दरअसल, चीन नेपाल को श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह अपने कर्ज के जाल में फंसाता रहा है। इसके लिए चीन ने नेपाल में बेल्ट एंड रोड परियोजना की शुरुआत की है और इसके नाम पर अरबों डॉलर लगाए हैं। चीन के कर्ज के जाल में जो भी फंसा वो बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है।
चीन से नेपाल के बीच रेलवे पर 3 अरब डॉलर का खर्च
इसके बाद भारत के कान खड़े हो गए और उसने रक्सौल से काठमांडू के बीच रेल दौड़ाने की योजना का प्रस्ताव दे दिया। इसके बाद साल 2018 में तत्कालीन पीएम केपी ओली के भारत दौरे के दौरान इस रेलवे लाइन पर हस्ताक्षर हो गया। भारत इस बिजली से चलने वाली रेलवे लाइन के लिए वित्तीय मदद दे रहा है। वहीं चीन से नेपाल के बीच रेलवे लाइन बनाने पर करीब 3 अरब डॉलर का खर्च आएगा। नेपाली विशेषज्ञों का कहना है कि चीन को इस रेलवे परियोजना का अध्ययन करने में अभी 42 महीने लगेंगे।
ये भी पढ़े- इंडोनेशिया में इस शख्स ने कुत्ते की शादी में खर्च किए 11लाख रुपए, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा