होम / 20 साल बाद फुटबॉल विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचा सेनेगल, इक्वाडोर को 2-1 से दी करारी मात

20 साल बाद फुटबॉल विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचा सेनेगल, इक्वाडोर को 2-1 से दी करारी मात

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 29, 2022, 11:01 pm IST

कतर विश्व कप के ग्रुप ए में सेनेगल ने इक्वाडोर को 2-1 से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर सेनेगल ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वह 20 साल बाद ग्रुप दौर से आगे बढ़ने में सफल रहा है। 2002 में सेनेगल की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। दूसरी ओर, इक्वाडोर की टीम का सपना टूट गया। अगर वह इस मैच को ड्रॉ भी करा लेती तो आगे बढ़ जाती। इक्वाडोर 2006 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।

 

सेनेगल ने अपने स्टार खिलाड़ी सादियो माने की अनुपस्थिति में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। उसने करो या मरो वाले मैच में इक्वाडोर को 2-1 से हराया। सेनेगल के लिए इस्माइला सार्र और कप्तान कॉलीबली ने गोल दागे।

 

सेनेगल 20 साल बाद ग्रुप दौर से आगे बढ़ने में सफल रहा है। 2002 में सेनेगल की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। वहीं, 2018 में वह ग्रुप दौर में बाहर हो गया था। दूसरी ओर, इक्वाडोर की टीम का सपना टूट गया। अगर वह इस मैच को ड्रॉ भी करा लेती तो आगे बढ़ जाती। इक्वाडोर 2006 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।

 

सेनेगल ने इक्वाडोर के गोल का शानदार तरीके से जवाब दिया। उसने तीन मिनट बाद ही फिर से बढ़त हासिल कर ली। सेनेगल के लिए 70वें मिनट में कालिडोउ कॉलीबली ने गोल दागा और मुकाबले को अपना बना लिया।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.