मनोहर प्रसाद केसरी, स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट, इंडिया न्यूज। Cervical Cancer Vaccine : देश में सर्विकल कैंसर से जान गंवाने वाली लाखों महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सर्विकल कैंसर से बचने के लिए पहली स्वदेश निर्मित वैक्सीन सवेर्वैक-CERVAVAC की घोषणा की गई है, जिसे 3 महीने के अंदर लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और डिपार्टमेंट ऑफ बॉयटेक्नोलॉजी ने सर्विकल कैंसर के खिलाफ भारत की पहली क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन qHVP की ना सिर्फ घोषणा की है बल्कि, इसके साइंटिफिक सबूत भी रखे है।

2 से 3 महीने के अंदर बाजार में होगी उपलब्ध

हालांकि इसको बाजार में उपलब्ध होने में फिलहाल 2 से 3 महीने का वक्त लगेगा। पर उम्मीद है कि वैक्सीन के बाजार में उपलब्ध होने के बाद सरकार जल्द ही 9-14 साल की लड़कियों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में शामिल करेंगी। करीब 11 साल के लंबे रिसर्च के बाद इस टीके पर सफलता मिली है।

85 से 90 प्रतिशत मामलों में कारगर होगा टीका

एम्स की गायनीकोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ नीरजा भाटला ने कहा कि यह डीएनए आधारित अपने तरह का टीका है। जिसकी एफिकेशी 100 फीसदी के करीब हैं। देश के महिलाओं को होने वाले कैंसर में 85 से 90 प्रतिशत सर्विकल कैंसर के मामले में ये टिका कारगर होगा।

विश्व में हर साल सर्वाइकल कैंसर से 3 लाख से ज्यादा मौतें

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, दुनिया भर में हर साल सर्वाइकल कैंसर से 3 लाख से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है। भारत में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में चौथा सबसे आम कैंसर है। ये टीका सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और बायोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी) ने साथ मिल कर बनाया है।

200 से 400 रुपये हो सकती है टीके की कीमत

एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि करीब 3 महीने में इस वैक्सीन को लॉन्च करेंगे जो अफोर्डेबल होगा और इसकी कीमत 200 रुपये से 400 रुपये तक हो सकती है।

इससे पहले हैं दो वैक्सीन उपलब्ध

सीरम की इस वैक्सीन के अलावा, फिलहाल, दो वैक्सीन उपलब्ध है। पहला क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन और दूसरा बाइवेलेंट वैक्सीन क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन की कीमत 2,800 रुपए प्रति खुराक है और बाइवेलेंट वैक्सीन की कीमत 3,299 रुपए प्रति खुराक है।

नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में किया जाएगा शामिल

इस मौके पर केंद्रीय विज्ञान और तकनीकी राज्य (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इससे महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। इस वैक्सीन को नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में भी शामिल किया जाएगा।

लड़के और लड़कियों दोनों के लिए कारगर

वैसे ये देसी वैक्सीन 9 से 14 साल की उम्र के लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए कारगर है। लेकिन, सबसे पहले सरकार इस वैक्सीन को लड़कियों के लिए शुरू करेगी। उम्र के अनुसार दो डोज और तीन डोज लगाने का प्रविधान है।

80 प्रतिशत कैंसर सर्विकल होता है

सर्विकल कैंसर को लेकर भारत में बना ये पहला वैक्सीन है जो देश में बना है। 80 प्रतिशत कैंसर सर्विकल होता है। अगले तीन महीने में मार्केट में मिलनी शुरू हो जाएगी। जल्द ही इसे टीकाकरण में शामिल होगा।

ये भी पढ़े : इंदौर में 7 कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर खाया जहर, दोनों मालिक फरार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube