इंडिया न्यूज़ (गुरुग्राम, seven arrested in gurugram after one died due to stant): गुरुग्राम में स्टंटबाजी के चलते युवक की हत्या में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सात नवंबर की सुबह उद्योगविहार इलाके घटना सामने आई थी।

घटना का वीडियो

स्टंटबाजी के चलते 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी। घटना में शराब के ठेके पर शराब अनलोड कर रहे मजदूरो को स्टंटबाज युवक रौंदते हुए मौके से फरार हो गए थे।

शहर भर में किया था स्टंट

शराब पी कर शहर भर में स्टंटबाजी कर आरोपी उद्योगविहार के ठेके पर पहुंचें थे, पुलिस ने वारदात में शामिल सभी हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर किया है।

प्रीतपाल सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम ने कहा कि पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है।

जिस तरह से यह घटना सामने आई है। यह दिखता है लोग स्टंट कर न केवल अपनी जान खतरे में डालते है, बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को और अधिक सख्त होना होगा.