इंडिया न्यूज:(Shah Rukh Khan) छोटे पर्दे पर साल 1989 में टीवी शो फौजी से करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान टाइम मैगजीन के रीडर्स पोल में मोस्ट इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी चुने गए हैं। वहीं दूसरा स्थान पर ईरान में बुर्के और हिजाब को लेकर अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाए है। और तीसरे नंबर पर दुनिया भर के कोविड हेल्थ वर्कर है। इसके साथ ही इस लिस्ट में चौथे नंबर पे ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी है। जबकि पांचवें नंबर पर फुटबॉलर मेसी हैं।

टाइम मैगजीन की रिपोर्ट देखें

बता दें किंग खान ने 1991 में मां के निधन के बाद छोटे पर्दे को अलविदा कह ।1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब तक शाहरुख 108 फिल्मों में काम कर चुके हैं। और हाल ही में किंग खान कि फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं शाहरुख कि अगली फिल्म जवान जून 2 जून को रिलीज होगी।

मोस्ट इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी की टॉप 5 लिस्ट

सीरियल नंबर नाम वोट %
1 शाहरुख खान 4%
2 ईरानी महिलाएं 3%
3 कोविड हेल्थ वर्कर्स 2%
4 प्रिंस हैरी-मेगन मार्कल 1.9%
5 लियोनेल मेसी 1.8%

अप्रैल में जारी होगी फाइनल लिस्ट

बता दें, Time.com के मुताबिक, 2023 के मोस्ट इन्फ्लूएंशल पीपुल की एनुअल लिस्ट इसी महीने यानी अप्रैल में ही 13 तारीख को जारी की जाएगी।

Also Read: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर कि बेगम बनेगी उर्वशी रौतेला? नसीम शाह ने उर्वशी को भेजा वेडिंग प्रपोजल!