इंडिया न्यूज़ : गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी दौरे पर पहुंचे हैं। यहाँ उन्होंने ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन किया। बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है। मालूम हो, जब गृहमंत्री ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया। उस दरम्यान उनके साथ सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहें। उद्घाटन के बाद शाह ने कांग्रेस पर खूब निशाना साधा।

शाह ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार

बता दें, यूपी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है, यह जातिवाद और वंशवादी राजनीति है जो खतरे में है। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था।

कांग्रेस के गालियों में कमल खिला

आगे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “जितनी-जितनी बार सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी हैं तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है। ”