India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill, दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाला रियलिटी शो, बिग बॉस 13 से पहले लोग पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को लोग सिर्फ पंजाब में जानते थे, लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई कि शहनाज ने पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी फेल कर दिया। और अब आलम ये रहता है कि शहनाज गिल किसी न किसी कारण सोशल मीडिया साइट्स पर टेंड्र करती रहती है।

हाल ही में शहनाज ने बॉलीवुड भाईजान यानी सलमान खान के साथ फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। जिसके प्रमोशन में शहनाज पिछले कुछ दिनों से व्यस्त चल रही थी। बता दें, इन दिनों शहनाज का एक मीडिया इंटरव्यू का वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और सोशल मीडिया यूजर्स भी शहनाज के इस वायरल वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

 बता दें, इंटरनेट पर वायरल शहनाज का वीडियो हाल ही में रिलीज हुई सलमान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के प्रमोशन के दौरान का है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर शहनाज के लिए फैंस द्वारा किए गए सवालों को हिंदी में ट्रांसलेट कर पूछता है। जिसके जवाब में शहनाज कहती है,’अंग्रेजी मुझे थोड़ी थोड़ी समझ आने लगी है अब। इतनी भी फेलियर नहीं हूं।’ शहनाज की ये बात सुनते ही इंटरव्यूअर भी मुस्कुराने लगाता है। वहीं शहनाज के फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर पंजाब की कैटरीना कैफ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Also Read: ऑटो चलाकर पिता ने की 6 बेटियों की परवरिश, सबसे छोटी बेटी ने दिया यादगार तोहफा