इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Shehnaaz Gill): ‘बिग बॉस 13’ फेम पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बता दें, इस फिल्म में सलमान, शहनाज, पूजा के साथ ही पलक तिवारी, जगपति बाबू भी अहम किरदार में नजर आएंगे। वहीं अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनीं रहने वाली शहनाज गिल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

अननोन नंबर समझ सलमान का नंबर किया ब्लॉक

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो द कपिल शर्मा शो का है। दरअसल हाल ही में, शहनाज द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट आई हुई थी। कपिल से बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने खुलासा किया कि जब सलमान खान ने उन्हें किसी का भाई किसी की जान फिल्म में रोल ऑफर करने के लिए कॉल कर रहे थे। तभी अभिनेत्री ने सलमान का फोन नंबर अननोन नंबर समझ ब्लॉक कर दिया था। आगे शहनाज बताती है कि जब उन्हें सलमान खान की कॉल आई तो वे अमृतसर में थी। कॉल अननोन नंबर से आई थी और वे डिस्टर्ब नहीं होना चाहती थीं। जैसे ही उन्हें अननोन नंबर देखा, उन्होंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। जिसके कुछ मिनट बाद ही शहनाज को एक मैसेज आया कि बॉलीवुड भाईजान यानी सलमान खान उन्हें कॉल करना चाह रहे हैं। अभिनेत्री ने इस बात का वेरीफाई करने के लिए ट्रू कॉलर ऐप पर नंबर सर्च किया। जिसे उन्हें पता चला कि सच में वो अननोन नंबर से सलमान खान ही उन्हें फोन कर रहे हैं।

इसके बाद  तुरंत शहनाज ने भाईजान  का नंबर अनब्लॉक कर उन्हें कॉल बैक किया। और सॉरी बोला, तब जाकर अभिनेत्री को इस फिल्म में काम मिला।

Also Read:  बिना जिम जाए , बिना एक्सरसाइज किए करे वेट लॉस