शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में है। वजह है फिल्म से जुड़ा एक गाना जिसे हाल ही में रिलीज किया गया था “बेशर्म रंग”। बता दें इस गानें में दीपिका पादुकोण ने भगवां रंग का ड्रेस पहना है, लोगों का मानना है कि भगंवा रंग का अपमान किया गया है। ऐसे में पूरे देश में फिल्म का पूरजोर विरोध किया जा रहा है।
शाहरुख खान का जलाया पुतला
लोगों के अंदर इस गाने को लेकर इतना गुस्सा है कि विरोध के दौरान लोगों ने इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर शिवाजी ग्रुप के सदस्यों ने शाहरुख खान का पुतला जलाया और पुतले की जूते चप्पलों से जमकर पिटाई की। बता दें ग्रुप के सदस्य का यही कहना है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने भारतीय संस्कृति का अपमान किया है और भगवा रंग को काफी गलत तरीके से पेश किया है हमारी यही मांग है कि पठान फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं किया जाए।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज होने जा रहे हैं. 4 साल के बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. और फिल्म की सफलता के लिए मक्का से लेकर वैष्णो देवी तक दर्शन कर चुके हैं लेकिन विवादों ने फिर भी फिल्म को घेर ही लिया है.