इंडिया न्यूज़ : लंदन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी हर दिन कह रही है कि राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए माफी मांगनी ही पड़ेगी। वहीं, कांग्रेस का इस मामले में कहना है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे में वीर सावरकर को घसीटकर लगातार कहती नजर आ आ रही है कि राहुल सावरकर नहीं है जो माफ़ी मांगेगे। बीजेपी की ओर से मक़ाफ़ी की मांग और कांग्रेस की ओर से इंकार की लड़ाई इस कदर आगे बढ़ चुकी है कि अब बीजेपी ने राहुल गांधी को ‘मीर जाफर’ करार दे दिया है। बता दें, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि शहजादा नवाब बनना चाहता लेकिन आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही होगी। लन्दन में दिए गए राहुल के बयान पर बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि वो साजिश के तहत इस तरह के बयान देते हैं।
आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी हमेशा देश को अपमानित करने का काम करते हैं। सदा की भांति इस बार भी उन्होंने यही किया और विदेशी ताकतों से अपने देश में हस्तक्षेप करने की मांग की है। यह कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से देश के खिलाफ की जाने वाली लगातार साजिश है। पात्रा ने राहुल द्वारा संसद में न बोलने देने के आरोपों पर कहा कि संसद में उनकी उपस्थिति बहुत कम है और वह कहते हैं कि उन्हें कोई बोलने ही नहीं देता। ‘
बीजेपी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने यह भी कहा कि ‘मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है। शहजादा नवाब बनना चाहता है। आगे उन्होंने कहा कि आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे, ये नहीं चलेगा।’ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि, ‘ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे। माफी तो उन्हें मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर रहेंगे। जिस तरह राफेल केस में भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद के पटल पर भी माफी मांगनी पड़ेगी। ‘
वहीं, बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। राहुल के लन्दन वाले मुद्दे को और हवा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा जब तक हमें जवाब नहीं मिल जाता, हम बार-बार वही मांग उठाते रहेंगे। बीजेपी की ओर से माफ़ी की मांग पर उन्होंने आगे कहा कि यह बस मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जा रही है। खड़गे ने आगे कहा कि विदेशों में हमारे दूतावासों पर लगातार हमले हो रहे हैं लेकिन ये लोग उसकी निंदा करने के लिए कुछ नहीं बोल रहे हैं। ये वही लोग है जिन्होंने मेहुल चोकसी को संरक्षण दिया और अब देशभक्ति पर बड़ी -बड़ी बातें कर रहे हैं।
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…