इंडिया न्यूज़ : अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद मीडिया में खबरे आ रही थी कि माफिया की बीबी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है। अब अतीक के क़रीबियों ने दावा किया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी सरेंडर नहीं करेगी। मालूम हो, ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता 11 अप्रैल तक अतीक के संपर्क में थी। साबरमती जेल में रहते हुए अतीक और शाइस्ता की बात हो रही थी। शाइस्ता परवीन गिरफ़्तारी से बचने के लिए शाइस्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की रुख करेगी।
असद को यूपी एसटीएफ ने किया ढेर
मालूम हो, उमेश पाल बहुचर्चित हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का बेटा लगातार फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में कामयाब रहा था। के वो कहावत है ना ‘बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी। और ऐसा ही हुआ आज झांसी में वह घिर गया। एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।
अतीक के बेटे के एन्काउंटर पर भड़के ओवैसी
बता दें, माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा है कि, “क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, उनका एनकाउंटर नहीं करोगे क्योंकि तुम (बीजेपी) महजब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं हैं, कानून की धज्जियां उडाई गई हैं।”