Top News

Sharad Pawar on Rahul Gandhi: ‘सावरकर कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं पुरानी बात है’- शरद पवार

Sharad Pawar on Rahul Gandhi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शानिवार नागपुर में हुई प्रेस क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पक्ष लिया है। उन्होनें कहा ‘हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदान की कोई अनदेखी नहीं कर सकता है, लेकिन उनसे असहमति को राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि आज देश के समक्ष कई और मुद्दे हैं जिनपर ध्यान देने की जरूरत है।’

पवार ने राहुल के बचाव में कही ये बात

विदेश में भारत के खिलाफ बोलने को लेकर भाजपा के निशाने पर आए राहुल गांधी का बचाव करते हुए उन्होनें कहा कि वह पहले भारतीय नहीं हैं, “जिन्होंने देश के मुद्दों पर विदेश में बात की है। वर्तमान में ही सिर्फ इस तरह के मुद्दों को बार-बार उठाया जा रहा है।”

सावरकर कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं पुरानी बात है…

यही नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सावरकर के मुद्दे पर राहुल से बात की है और क्या कांग्रेस नेता दिवंगत हिंदुत्व विचारक की आलोचना में कमी लाएंगे तो पवार ने कहा, “18-20 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हाल ही में देश के सामने बड़े मुद्दों पर बैठक और चर्चा की थी। मैंने सुझाव दिया कि हमें इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि सत्ता में बैठे लोग देश को किस तरह चला रहे हैं। आज सावरकर कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है, यह पुरानी बात है। हमने सावरकर के बारे में कुछ बातें कही थीं, लेकिन वह व्यक्तिगत नहीं थी।”

प्रगतिशील विचारों का भी किया जिक्र

उन्होनें सावरकर के प्रगतिशील विचारों का भी जिक्र किया। इस संबंध में वह बोले कि करीब 32 साल पहले उन्होंने संसद में सावरकर के प्रगतिशील विचारों के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, “सावरकर ने रत्नागिरी में मकान बनाया था और उसी के सामने छोटे से मंदिर का भी निर्माण कराया था। सावरकर ने मंदिर में पूजा की जिम्मेदारी वाल्मिकी समाज के एक व्यक्ति को दी थी। मेरा मनाना है कि वह बहुत ही प्रगतिशील बात थी।”

ये भी पढ़ें: बिजली लाइनें और पेड़ ही नहीं, विनाशकारी बवंडर से उखड़े कइयों अमेरिकियों के घर

Gargi Santosh

Recent Posts

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

2 seconds ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

52 minutes ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago