India News (इंडिया न्यूज़),Sharad Pawar On UCC: समान नागरिक संहिता पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे केवल एक ही संदेह है। देश की मौजूदा तस्वीर और लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर नाराजगी देखने के बाद मुझे लगता है कि ये लोगों का ध्यान इससे भटकाने की कोशिश है। ऐसा लग रहा है कि लोगों की नाराजगी और बेचैनी पीएम तक पहुंच गई है। 

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा “केंद्र सरकार ने यह मुद्दा (समान नागरिक संहिता) विधि आयोग को दे दिया है और आयोग ने विभिन्न संगठनों से प्रस्ताव मांगे हैं. अब तक, आयोग को 900 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुझे नहीं पता कि उन प्रस्तावों में क्या उल्लेख है, उन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं किया। विधि आयोग को जिम्मेदार संस्थानों की तरह उन्हें दिए गए प्रस्ताव/सुझाव का अध्ययन करना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए।” 

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा,”यूसीसी में दूसरी बात ये है कि सिख, जैन और ईसाई समुदाय का रुख साफ किया जाए. मुझे एक बात की चिंता है, मैंने सुना है कि सिख समुदाय का रुख अलग है. मैं और जानकारी एकत्र कर रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि सिख समुदाय यूसीसी के पक्ष में नहीं है। इस समुदाय के रुख को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।” 

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Manipur Visit: मैं मणिपुर सभी भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं…दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है: राहुल गांधी