मुंबई (Share Market Live: Sensex 291 and Nifty jump 72 points in the opening hour) : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में निवेशकों के चेहरे खिले दिखे। मंगलवार, 14 फरवरी, सुबह 10:10 बजे तक बाजार में तेजी दर्ज की गई। इस समय तक सेंसेक्स 291 अकं की बढ़त के साथ 60,723 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50, 72 अंक की बढ़त के साथ 17,843 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी भी फिलहाल लगभग 2 रुपए बढ़कर 41,284 पर कारोबार कर रहा है। बढ़त के बीच BSE मिड कैप 103 अंक गिरकर 24,477 पर तो वहीं BSE स्मॉल कैप 135 अंक की गिरावट के साथ 27,797 पर कारोबार कर रहा है।
यूपीए के शेयर शुरुआती घंटे में 28 रुपए की बढ़त के साथ 762 पर कारोबार कर रहा है। एचसीएल टेक 21 रुपए की बढ़त के साथ 1134 पर ट्रेड कर रहा है। इंफोसिस 25 रुपए की बढ़त के साथ 1592 पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा इस वक्त तक टेक महिंद्रा, M&M, रिलायंस, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सिपला, हिंडालको, एचयूएल, डीविस लैब, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, एचडीएफसी, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज लैब और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
अडाणी एंटरप्राइज का शेयर फिलहाल 80 रुपए की गिरावट के साथ 1637 पर ट्रेड कर रहा है। टाइटन कंपनी 38 रुपए की गिरावट के साथ 2481 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, ग्रसिम, अदानी पोर्ट, बजाज फींसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, आईसर मोटर्स, एसबीआई, एनटीपीसी, सनफार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, और लार्सन के शेयरों में इस वक्त तक गिरावट देखी गई है।
दूसरे कारोबारी दिन के शुरुाती घंटे में आज भी अडाणी ग्रुप के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस वक्त तक निफ्टी 50 में अडाणी एंटरप्राइज 80 रुपए की गिरावट के साथ 1637 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 100 की लिस्ट में अडाणी ग्रीन एनर्जी 34 रुपए गिरकर 653, अडाणी ट्रांसमिशन 56 रुपए गिरकर 1071, अंबुजा सिमेंट 8 रुपए गिरकर 334 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़ें :- Investment in EVs: रेनॉल्ट-निसान तमिलनाडु में करेगी 5,300 करोड़ रुपये का निवेश, ईवी सहित 6 नए मॉडल करेगी पेश
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…