मुंबई (Share Market Today: HDFC 77 closed at Rs 2705. HDFC Bank rose by Rs 43 to close at 1653): कल महावीर जयंती के छुट्टी के बाद, आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज यानी बुधवार 5 अप्रैल 2023 को सेंसेक्स 582 अंक की बढ़त के साथ 59,689 पर बंद हुआ। निफ्टी 159 अंक की बढ़त के साथ 17,557 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 186 अंक की बढ़त के साथ 40,999 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 26 अंको की बढ़त के साथ 24,178 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 260 अंक बढ़कर 27,531 पर बंद हुआ।

  • निफ्टी 50 के टॉप गेनर
  • निफ्टी 50 के टॉप लूजर
  • अडाणी के 7 कंपनियों में गिरावट

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

लार्सन 87 रुपए की बढ़त के साथ 2,257 पर बंद हुआ। एचडीएफसी 77 रुपए 2705 पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक 43 रुपए बढ़कर 1653 पर बंद हुआ। इसके अलावा आईटीसी, ग्रासिम, सनफार्मा, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, अडाणी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, डॉ रेड्डीज लैब, टाटा मोटर्स, डीविस लैब, विप्रो, सिपला, पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, हिंडालको, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

आईसर मोटर्स 70 रुपए की गिरावट के साथ 2933 पर बंद हुआ। M&M 14 रुपए टूटकर 1155 पर बंद हुआ। अडाणी एंटरप्राइजेज 19 रुपए फिसलकर 1698 पर बंद हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल, एसबीआई, मारुति सुजुकी, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, और  रिलायंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

अडाणी के 7 कंपनियों में गिरावट

शेयर मार्केट में उछाल के बीच अडाणी ग्रुप के कंपनियों के शयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडाणी ग्रुप की 10 में से 7 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा अडाणी टोटल गैस 2.29% की गिर कर 826 पर बंद हुआ। अडाणी ट्रांसमिशन 1.90% गिरा, एंटरप्राइजेज 0.93%, पावर 0.31%, ग्रीन एनर्जी 1.44%, एसीसी 1.11% की गिरावट देखने को मिली।

ग्रुप की तीन कंपनियों अडाणी पोर्ट्स, विल्मर, अंबुजा सिमेंट के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

ये भी पढ़ें :-  Johnson & Johnson: कंपनी ने लोगों को 73 हजार करोड़ देने का तैयार किया प्रपोजल, जानें क्या है मामला