मुंबई (Share Market Today: Stock market declined and Adani’s shares fell even today): हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 13 जनवरी को शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 60,431 पर बंद हुआ। निफ्टी आज 85 अंक गिरकर 17,770 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 277 अंक गिरकर 41,282 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 310 अंक गिरकर 24,580 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 330 अंक गिरकर 27,932 पर बंद हुआ।
टाइटन कंपनी के शेयर आज 50 रुपए बढ़कर 2519 पर बंद हुआ। लार्सन 39 रुपए बढ़कर 2203 पर बंद हुआ।एनटीपीसी 2 रुपए बढ़कर 167 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज ऑटो, आईसर मोटर्स, ओएनजीसी, यूपीएल, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, आईटीसी, कोल इंडिया, डॉक्टर रेड्डीज लैब, एचडीएफसी, बीपीसीएल, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, और नस्ले के शेयरों में उछाल देखने को मिली।
अडाणी एंटरप्राइज का शेयर 129 रुपए गिरकर 1717 पर बंद हुआ। अडाणी पोर्ट्स आज 30 रुपए गिरकर 553 पर बंद हुआ। एसबीआई 15 रुपए गिरकर 537 पर बंद हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, डीविस लैब, अपोलो हॉस्पिटल, विप्रो, हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, सिप्ला, टाटा मोटर्स, बजाज फींसर्व, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, M&M, ग्रासिम, ब्रिटानिया, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, JSW स्टील, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट दर्ज की।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी के शेयरों में हर दिन गिरावट देखी जा रही है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बढ़त के साथ बंद हुई अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में आज गिरावट आई। आडाणी पोर्ट्स 30 रुपए गिरकर 553 पर बंद हुआ। रिपोर्ट के बाद से ही भारी गिरावट में रही अडाणी एंटरप्राइज आज 129 रुपए गिरकर 1717 पर बंद हुआ। निफ्टी 100 में अडाणी ग्रुप के तीन कंपनीयों में गिरावट दर्ज की गई। अंबुजा सिमेंट, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी आज गिरावट आई है। अंबुजा सिमेंट आज 18 रुपए घटकर 342 पर बंद हुआ। अडाणी ग्रीन एनर्जी 36 रुपए गिरकर 688 पर बंद हुआ और अडाणी ट्रांसमिशन 59 रुपए गिरकर 1127 पर बंद हुआ। निफ्टी में कुल अडाणी ग्रुप के पांच कंपनियों में गिरावट दर्ज कि गई।
ये भी पढ़ें :- Investment in EVs: रेनॉल्ट-निसान तमिलनाडु में करेगी 5,300 करोड़ रुपये का निवेश, ईवी सहित 6 नए मॉडल करेगी पेश
India News (इंडिया न्यूज),SP MLA statement on BJP: समाजवादी पार्टी के सदर विधायक सुरेश यादव…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में विदेशी नस्ल के कुत्तों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के…
प ने कहा"हम इसे कभी भी गलत हाथों में नहीं पड़ने देंगे! इसे दूसरों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…