साल 2023 का पहला हफ्ता और पहला कारोबारी दिन, बाजार ने निवेशकों को आधाकारिक तौर पर न्यू ईयर विश किया। आज बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 327 अंक बढ़ कर 61,167 पर बंद हुआ। निफ्टी 92 अंक बढ़ कर 18,197 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 144 अंक बढ़ कर 25,458 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 242 अंक बढ़कर 26,169 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर

टाटा स्टील 6 रुपय बढ़ कर 119 पर बंद हुआ। हिंडाल्को आज 13 रुपय बंंढ़कर 486 पर बंद हुआ। ONGC का शेयर प्राइस 3 रुपय बढ़कर 150 का हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स, ICICI बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक समेत निफ्टी के 31 शेयरों में भी तेजी देखने मिली।

निफ्टी के टॉप लूजर

डिविस लैब आज 43 रुपय घटकर 3,370 पर पहुंचा। टाइटन 32 रुपय टूटकर 2,565 पर बंद हुआ।एशियन पेंट्स भी 38 रुपय फिसलकर 3,049 पर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल समेत 18 शेयरों में गिरावट देखने मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 154 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा और चांदी का भाव में 17 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।