बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Share Market Today: BSE Mid Cap closed with a gain of 86 points and BSE Small Cap with a gain of 314 points): नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। सोमवार 3 अप्रैल को सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 59,106 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी 50 आज 38 अंक बढ़कर 17,398 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 204 अंक की बढ़त के साथ 40,813 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 86 अंक की बढ़त के साथ 24,152 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 314 अंक की बढ़त के साथ 27,271 पर बंद हुआ।

  • निफ्टी 50 के टॉप गेनर
  • निफ्टी 50 के टॉप लूजर
  • अडाणी के 10 में से 8 ग्रुप के शेयर गिरे

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

हीरो मोटोकॉर्प 83 रुपए की बढ़त के साथ 2431 पर बंद हुए। कोल इंडिया 6.5 रुपए की बढ़त के साथ 220 रुपए पर बंद हुआ। बजाज ऑटो 109 रुपए बढ़कर 3993 पर बंद हुआ। इसके अलावा मारुति सुजुकी, आईसर मोटर्स, डीविस लैब, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, यूपीएल, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, बजाज फींसर्व, एचसीएल टेक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, इंडसइंड बैंक, एमएम, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, लार्सन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, और रिलायंस के शेयरों में उछाल देखने को मिला।

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

बीपीसीएल 14 रुपए गिरकर 329 पर बंद हुआ। अडाणी एंटरप्राइजेज 33 रुपए की गिरावट के साथ 1717 पर बंद हुआ। अपोलो हॉस्पिटल 76 रुपए फिसलकर 4234 पर बंद हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, आईटीसी, सिपला, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडालको, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, सनफार्मा, टाटा स्टील, ग्रासिम, और टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

अडाणी के 10 में से 8 ग्रुप के शेयर गिरे

बाजार में रही मामूली बढ़त के बीच अडाणी ग्रुप के 10 कंपनियों के शेयर्स में से 8 के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। ग्रुप की अडाणी ट्रांसमिशन और ग्रीन एनर्जी सबसे ज्यादा 5% गिरे हैं। अडाणी विल्मर 2.38%, टोटल गैस 2.28%, एंटरप्राइजेज 1.85%, पोर्ट्स 0.44%, पावर 0.78% और एनडीटीवी 2.95% की गिरावट दर्ज की गई।

ग्रुप की सिमेंट कंपनी अंबुजा सिमेंट 2.67% और एसीसी 2.43% की बढ़ोतरी दर्ज कि गई।

ये भी पढ़ें :- हुंडई मोटर इंडिया ने दर्ज कि अब तक की उच्चतम वार्षिक बिक्री, वित्त वर्ष 2022-23 में 18% बढ़ी सेल