सोनी चैनल पर शार्क टैंक इंडिया के सेकेंड सीजन में शादी.com के शार्क अनुपम मित्तल ने अपने इंटाग्राम पर एक फैन के सवाल का जबरदस्त जवाब दिया है। फैन ने कहा “अशनीर ग्रोवर जी नहीं है, इसलिए मजा नहीं आ रहा है।” इसपर शार्क अनुपम ने कहा की “बिग बॉस देख लो”
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल शार्क अनुपम ने अपने इंटाग्राम हैंडल पर 6 जनवरी 2023 के शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन के पांचवे एपिसोड के एक पिच के क्लिप को पोस्ट किया। यह पिच “फ्लैट हेड्स” फुटवियर कंपनी के फाउंडर गणेश बालाकृष्णन की थी। यह पिच काफी इमोशनल थी जिसे सुनकर शार्क विनीता की आखें भी नम हो गयी थी। दरअसल “फ्लैट हेड्स” कंपनी इस वक्त बंद होने के कगार पर है। इसके फाउंडर गणेश बालाकृष्णन ने कहा कंपनी का रनवे खत्म होने को आया है। मतलब कंपनी के पास पैसा कम है। बालाकृष्णन की इस पिच की एक क्लिप अनुपम ने इंटाग्राम पर शेयर करते कैप्शन दिया की “डील ली या ना ली, पूरे इंडिया का दिल जीत लिया…..इसीलिए हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है…” इसी पोस्ट के रिप्लाई में एक यूजर्स ने अशनीर ग्रोवर वाली बात बोली थी। जिसका अनुपम ने जवाब दिया था।
दसअसल शार्क टैंक के पहले सीजन में भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने लोगों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई थी। उनकी बिजनेस की समझ और पिचर पर अपना बेबाक रिएक्शन देने की वजह से लोग उन्हें काफी पंसद कर रहे थे। अब इस सीजन में अशनीर के ना होने से शार्क टैंक के फैन्स उन्हें मिस कर रहे है।
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…