मनोरंजन डेस्क/नई दिल्ली (Shark Tank India: Medulance is India’s First Integrated Emergency Response Provider Company): शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में इस शो के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ऑफर मिला है। यह ऑफर कारदेखो ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन ने भारत के पहले एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रदाता ‘मेडुलेंस’ कंपनी के फाउंडर्स को दिया था जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया। शार्क टैंक का यह 35वां एपिसोड था जो शुक्रवार, 17 फरवरी, 2023 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ऑन एयर हुआ था।
मेडुलेंस भारत की पहले एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रदाता एंबुलेंस है जो जल्द से जल्द आपको एंबुलेंस सेवा प्रदान करता है। मेडुलेंस भारत भर के 500 से अधिक शहरों में 7,500 से अधिक एंबुलेंसों को संचालित करता है, ताकि तेजी और विश्वसनीय प्रथम-बिंदु चिकित्सा पर ध्यान दिया जा सके। प्रणव बजाज और रवजोत सिंह अरोड़ा ,जो कंपनी के फाउंडर्स है, ने शो के दौरान खुलासा किया कि कंपनी ने पिछले साल 24 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन के साथ 24 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।
इस कंपनी पर पैसा लगाने के लिए शार्क्स ने एक दूसरे से जमकर लड़ाई की और हर हाल में इस डील को जीतने की कोशिश करने लगे। इसी क्रम में कारदेखो ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन ने मेडुलेंस के फाउंडर्स प्रणव बजाज और रवजोत सिंह अरोड़ा को 5% इक्विटी के बदले में 5 करोड़ रुपए के निवेश की पेशकश की जो शार्क टैंक के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है।
इतने बड़े ऑफर को मेडुलेंस के फाउंडर्स ने लेने से इनकार दिया। आपको बता दें कि अमित जैन के इस ऑफर के अलावा इन फाउंडर्स को थ्री शार्क डील का ऑफर भी मिला था। नमिता थापर, पीयूष बंसल और अमन गुप्ता ने 2 करोड़ के बदले 2% इक्विटी पर डील क्लोज किया क्योंकि मेडुलेंस के फाउंडर्स को नमिता से हॉस्पिटल के नेटवर्क, पीयूष के टेक और अमन के कन्जूमर बेस की एक्परटीज चाहिए थी जो शार्क अमित के पास नहीं थी।
ये भी पढ़ें :- Shark Tank India Season 2: दूसरे सीजन की पहली ऑल 5 शार्क डील, 100 करोड़ का मिला वैल्यूएशन
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…
Facts About Mahabharat: रात होते ही 100 हाथियों जैसी बढ़ जाती थी महाभारत के इस…
India News (इंडिया न्यूज), Job Opportunity in Abroad: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज…
Raja Bhaiya On Owaisi Statement: ओवैसी ब्रदर्स के 15 मिनट वाले बयान पर कुंडा विधायक…
Attack On Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की गुत्थी…