Congress President Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को वोटिंग की शुरूआत हो चुकी है। बता दें इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9, 800 से ज्यादा प्रतिनिधि गुप्त मतदान के माध्यम पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव कर रहे हैं । देश भर में वोटिंग के लिए 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है। ऐसे में शशि थरूर ने भी मतदान कर दिया है।
मतदान के बाद शशि थरूर ने कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान करने के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा “मैंने मतदान कर दिया है और मैं 19 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की प्रतीक्षा कर रहा हूं”
शशि थरूर ने गणपति मंदिर में की पूजा
बता दें आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में हैं आज सुबह उन्होने तिरुवनंतपुरम के पझावंगडी गणपति मंदिर में पूजा के साथ इस खास दिन की शरूआत की। चुनाव को लेकर थरूर ने कहा “मैं बहुत आश्वस्त हूं। कांग्रेस पार्टी की किस्मत पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है। मुझे विश्वास है कि वे जो भी निर्णय लेंगे वह पार्टी के हित में होगा”
शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “ये हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है। हमें मिलकर पार्टी बनानी है। शशि थरूर ने मुझे फोन कर शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है।”