Tunisha Sharma Zeeshan Khan: तुनिशा शर्मा की मौत ने सबको हैरान कर दिया। बता दें तुनिशा ने दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर, शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड किया है। ऐसे में पुलिस ने तुनिशा की मां की कम्प्लेंट के बाद मामला दर्ज करते हुए एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड और ‘अली बाबा’ सीरियल के एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तुनिशा के परिवार वालों ने शीजान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
तुनिषा शर्मा दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. उनके परिवार वालों को इस बात पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि उनके घर की बेटी ने खुद को खत्म करने जैसे बड़े कदम के बारे में सोचा था. एक्ट्रेस की फैमिली ने को-एक्टर शीजान (Zeeshan Khan) के बारे में खुलासा किया कि जब वो तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में था, तब भी कई लड़कियों के साथ एक्टर के संपर्क थे.
आपको बता दें कि इस कथित सुसाइड केस में शीजान से पूछताछ चल रही है. वहीं अगर सुसाइड करने वाली एक्ट्रेस के परिवार वालों की बात की जाए, तो वो अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. हालांकि परिवार वालों ने पुलिस (Police) पर भरोसा जताते हुए जो भी आरोपी है, उसे सजा मिलने की उम्मीद जताई है. बताया जा रहा है कि शीजान के लड़कियों के साथ संपर्क की वजह से तुनिषा डिप्रेशन में चली गई थीं.
16 दिसंबर को जब तुनिषा को ये बात पता चली कि शीजान उनके साथ चीटिंग कर रहा है तो उन्हें एंग्जायटी अटैक (Anxiety Attack) आ गया था. आपको बता दें कि तुनिषा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस केस को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है.