इंडिया न्यूज़: (Tunisha Sharma Death Case) एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में लगभग 2 महीने जेल में बिताने के बाद शीजान खान (Sheezan Khan) को बेल मिल गई है। अब उन्होंने तुनिषा शर्मा से अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की साथ ही ये भी बताया कि वो तुनिषा को कितना मिस कर रहें हैं, अगर तुनिषा होतीं तो उनके लिए लड़तीं। शीज़ान ने पहली बार तुनिषा संग अपने रिश्ते को लेकर बात सामने रखी है।
आपको बता दें कि शीजान खान बेल मिलने के बाद पहली बार तुनिषा के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोले है। तुनिषा के बारे में सवाल करने पर एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में शीजान ने कहा, “मुझे उसकी याद आ रही है, अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती।”
वहीं जेल से बाहर आने और इतने समय बाद फैमिली से मिलने की बात पर शीजान ने कहा, “मुझे आज आजादी का सही मतलब समझ आया है, मैं इसे महसूस कर सकता हूं। मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरी आंखों में आंसू थे। मैं उनका साथ फिर से पाकर बेहद खुश हूं।”
शीजान ने आगे कहा, “फाइनली मैं अपनी फैमिली के साथ हूं, ये बहुत खूबसूरत एहसास है। मैं कुछ दिनों के लिए बस इतना करना चाहता हूं कि अपनी मां की गोद में लेट जाऊं, उनके हाथ का बना खाना खाऊं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताऊं।”
शीजान के वकील शरद राय ने बताया कि उनके क्लाइंट ने अलग-अलग आधारों पर जमानत मांगी थी, जिसमें इस मामले में चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी थी और जांच भी समाप्त हो चुकी थी। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत सजा नहीं मिलती है।
सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पालघर में वलीव के पास एक टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर, 2022 को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शीजान खान को तुनिषा शर्मा की मां की शिकायत पर अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…