इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Sheikh Hasina India Visit Update): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाइयों को छुएंगे। भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद उन्होंने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। मोदी के साथ ही हसीना ने भी दोनों देश के बीच लगातार गहरे होते संबंधों को लेकर एक-दूसरे को बधाई दी। दोनों नेताओं ने बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।
पीएम मोदी ने कहा, दोनों देशों का द्विपक्षीय सहयोग काफी ज्यादा है और उम्मीद है कि दोनों पक्ष परमाणु क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाएंगे। उन्होंने खतरे वाली ताकतों से भी बांग्लादेश को आगाह किया। मोदी ने कहा कि बांग्लादेश आघात करने वाली शक्तियों से हमेशाा सावधान रहे। पीएम ने कहा, बांग्लादेश आज विकास के मामले में भारत का सबसे बड़ा भागीदार है।
मोदी ने कहा, बैठक में हमने कट्टरवाद व आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, 1971 की भावना को जीवंत रखने के मकसद से भी यह बहुत जरूरी है कि हम ऐसी ताकतों का मिलकर मुकाबला करें, जो हमारे परस्पर विश्वास पर आघात करने की मंशा रखती हैं।
ये भी पढ़े : शेख हसीना के भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, एलओसी पर की यह हरकत
शेख हसीना ने कहा , मैं भारतवासियों को अगले 25 वर्ष के लिए अमृत काल की शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि भारत आत्मानिर्भरता के लिए किए गए प्रस्तावों को हासिल करने की तरफ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, मैं करीब तीन 3 साल बाद भारत दौरे पर आई हूं और मैं पड़ोसी देश का शुक्रिया अदा करते हुए भविष्य में सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं।
बांग्लादेश की पीएम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व भी काबिलेतारीफ है और यह हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को अतिरिक्त गति देना जारी रखेगा। शेख हसीना ने कहा, भारत बांग्लादेश का सबसे अहम व निकटतम पड़ोसी देश है। भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श माना जाता है।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में बड़े राशन घोटाले के आरोप, वितरण स्कूल व बाइक से किया, ट्रकों से दिखाया
पीएम मोदी ने कहा, बांग्लादेश के साथ हमने अंतरिक्ष व आईटी और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है जो हमारी युवा पीढ़ी के लिए दिलचस्प विषय है। इसके अलावा बांग्लादेश पीएम के साथ बैठक के दौरान हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मोदी ने कहा कि ऐसी 54 नदियां हैं, जो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से गुजरती हैं और कई सदियों से ये नदियां दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं। इन नदियों के बारे में लोकगीत व लोक-कहानियां हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं।
ये भी पढ़े : भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…