India News, (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पूरा हो चुका है। जिसके नतीजे आज यानि 3 दिसंबर को घोषित किए जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को एग्जिट पोल जारी किए गए । जिसके मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर होती हुई नजर आई थी। आज मतगणना जारी है। जिसे देख कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री फूले नहीं समा रहे हैं। खुशी में उन्होंने राज्य की विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच बड़ा दावा कर दिया है। जिसमें वो राज्य में बीजेपी सरकार बनने का भरोसा दिलाते नजर आ रहे हैं।
सीएम ने लिखते हैं कि- ‘भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय’ आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।”
MP में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आज रविवार को सुबह आठ बजे से जारी है। अधिकारियों ने 52 जिला मुख्यालयों पर डाक मतपत्रों की गिनती कर ली है। खबर एजेंसी की मानें तो राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराए गए थे। राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुए, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत ज्यादा रहा।
मध्य प्रदेश की 101 सीटों पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। राज्य में बीजेपी 117 सीटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 111 सीटों से आगे चल रही है। अन्य 2 सीटों पर आगे हैं।
वोटों की गिनती के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज से मिलने पहुंचे है। इससे पहले उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए – लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा… मुझे विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। बहुमत।
ये भी पढ़ें
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…