इंडिया न्यूज़: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक लड़की की लाश मिली है। जिसका सिर कुचला हुआ है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान छिपाने के लिए शव के सिर को कुचल दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव की पहचान होने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।
गौतमबुद्धनगर पुलिस के अनुसार दो जनवरी को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी दादरी द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। सभी बिंदुओ पर गहराई से जांच की जा रही है। मामले में ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा रही है।
नए साल पर दिल्ली में भी दिल दहलाने वाली घटना
ऐसी ही घटना नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत घटी। यहां शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी, जिसके बाद युवती जमीन पर गिर गई और टायर के बीच में फंस जाने पर चालक उसे करीब 11 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। जिसके बाद युवती की मौत हो गई। युवती के सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कटकर अलग हो गए। कार में पांच युवक सवार थे, सभी नशे किए थे और उन्होंने कार में तेज आवाज में गाना बजा रखा था। जिससे बाहर से आवाज देने पर भी नहीं सुनाई दिया और दिल दहलाने वाली घटना घट गई।