इंडिया न्यूज़ (मुंबई, Shraddha walker press conference in mumbai, demands death penalty for aftaab): श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हत्या के बाद पहली बार श्रद्धा के पिता मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय पर यक़ीन है। उन्होंने आफ़ताब के माता पिता से पूछताछ करने की मांग भी की। टिंडर-बम्बल जैसे डेटिंग ऐप्स को बैन लगाने की मांग भी उनकी तरफ से की गई।
श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उनके साथ भाजपा नेता किरीट सोमैया भी मौजूद थे। उन्होंने श्रद्धा की हत्या के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया है। विकास वालकर ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडनविस से भी मुलाकात की।
विकास वालकर ने कहा, “आफताब का भी वही हश्र होना चाहिए, जो मेरी बेटी का हुआ है। उसे फांसी होनी चाहिए। पुलिस को उसके परिवार वालों से पूछताछ करनी चाहिए। उसके पिता, माता और भाई की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए।”
“ये देखने के लिए कि क्या वो इस हत्या में किसी भी तरह से शामिल हैं या कोई और व्यक्ति इस अपराध में शामिल हो। दिल्ली पुलिस ने हमें आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने भी हमें इसका आश्वासन दिया है।” विकास वालकर ने कहा
एक तरफ़ तो विकास वालकर ने कहा की पुलिस की जांच ठीक चल रही है वही दूसरी तरफ़ ये भी कहा कि पुलिस से चूक हुई है।
उन्होंने कहा “मैं चल रही जांच से संतुष्ट हूं, लेकिन मेरी बेटी ज़िंदा होती अगर पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती। मुझे शुरू में महाराष्ट्र पुलिस के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा। 18 साल के हो जाने पर बच्चों को जो आज़ादी मिलती है, उस पर भी विचार होना चाहिए।”
न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़, इससे पहले 17 नवंबर को श्रद्धा के पिता विकास ने कहा था कि श्रद्धा आफ़ताब को एक सही आदमी समझती थी और इसीलिए जब उन्होंने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो वो मानी नहीं। तब भी ये कहा था कि उन्हें विश्वास है कि दिल्ली पुलिस की जांच से उन्हें न्याय मिलेगा।”
उन्होंने कहा “दिल्ली पुलिस को ये समझ आ गया कि आफ़ताब झूठ बोल रहा है और इसीलिए उन्होंने नार्को टेस्ट करवाया।”
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: नागा साधु भारत की प्राचीन सनातन परंपरा का हिस्सा हैं और…
Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक…
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…