श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन एक के बाद एक खूलासा हो रहा है। साथ ही साथ पूलिस सबूतों को भी तेजी से इकठ्ठा कर रही है। बता दें दिल्ली पुलिस को रीढ़ की हड्डी के नीचे का हिस्सा समेत बॉडी के 10 पार्ट्स मिल चुके हैं. पुलिस को फ्लैट की किचन में खून के धब्बे भी मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि खून के धब्बे किसके हैं. आफताब ने फ्रिज को केमिकल से साफ किया था ताकि पकड़े जाने पर फोरेंसिक जांच को गच्चा दे सके. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के पिता को जल्द ही DNA सेंपल के लिए बुलाएगी. जिसके बाद ब्लड सैंपल को और हड्डियों के सैंपल को FLS को भेजा जाएगा, जिसके बाद FSL DNA जांच करेगी।
पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में टुकड़े किये गए थे. साथ ही आरोपी शावर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाए. आफताब के साथ FSL टीम उसके फ्लैट पर जांच के दौरान मौजूद थी.
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. पुलिस का कहना है कि आफताब पुलिस पूछताछ में को-ऑपरेट नहीं कर रहा था और पुलिस की जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा था.
आफताब और श्रद्धा मई में दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया. वह शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर देररात में जंगल में फेंकने के लिए जाता था. पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मौत के बाद जब कोई दूसरी महिला आफताब के फ्लैट पर आती थी, तो वह शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था, ताकि कोई फ्रिज खोले तो उसे शक न हो।
Central Government Employees News: सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को 42 दिन की छुट्टी मिल…
India News (इंडिया न्यूज), CG Naxal: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबल…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 30 करोड़ रुपए की…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश सरकार ने नायब तहसीलदार का नाम बदलकर…
Akhand Bharat: सोशल मीडिया पर एक पुराना नक्शा वायरल हो रहा है, जिसे "न्यू वर्ल्ड…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के…