इंडिया न्यूज, Noida News। Shrikant Tyagi Case : नोएडा पुलिस ने महिला से गाली गलौच करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार करने के बाद शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद देर शाम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम को मिलेगा 3 लाख रुपये इनाम
बता दें कि आरोपी त्यागी पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। उसे मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 3 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है।
एसीएस होम अवनीश अवस्थी 2 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है, जबकि 1 लाख रुपए का इनाम डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान देंग।
12 टीमें तलाश रहीं थी आरोपी को
आपको बता दें कि 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके तूल पकड़ते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। आखिरकार उसे आज मेरठ से उसके तीन साथियों संग गिरफ्तार किया गया।
सोसायटी की महिलाओं ने की बेल नहीं देने की मांग
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद ओमैक्स सोसायटी की महिलांए सामने आई हैं। उन्होंने श्रीकांत को बेल न देने की मांग की है। महिलाओं ने कहा कि इन पर पहले से मुकद्दमे थे, फिर भी बाहर थे। ऐसा न हो, इसी तरह फिर बाहर आए और सोसाइटीवासियों की नाक में दम कर दे।
ये भी पढ़ें : 89 किलोमीटर का सफर तय कर ग्रेट इंडिया रन पहुंची पंजाब
ये भी पढ़ें : भारतीय केसरिया वाहिनी ने जंतर-मंतर से भरी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की हुंकार, जन आंदोलन का लिया फैसला
ये भी पढ़ें : गालीकांड के आरोपी श्रीकांत त्यागी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था गाड़ी पर लगाने के लिए विधायक का स्टीकर
ये भी पढ़ें : महागठबंधन के पाले में फिर नीतीश, कहा-एनडीए से नाता तोड़ने का फैसला पार्टी का
ये भी पढ़ें : JDU और BJP का गठबंधन टूटा, नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने का दावा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !