इंडिया न्यूज़ (Rowdy Rathore 2): बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसे होती है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। ऐसे में दर्शक चाहते हैं कि उस फिल्म का सीक्वल भी वह देखें। ऐसे में रावड़ी राठौर भी एक फिल्म है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि रावड़ी राठौर के सीक्वल से अक्षय कुमार को बाहर कर दिया गया है। जिसे सुनकर अक्षय के फैंस काफी निराश हो गए थे। वही अब खबर आई है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म में अपनी जगह बना ली हैं।

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा आएंगे नजर

जल्द आने वाली राउडी राठौर 2 को लेकर अब खबर सामने आ रही है कि अक्षय कुमार के हटने के बाद अब यह जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिल चुकी है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में उनकी पत्नी यानी की कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा सकती है। इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर को भी बदल दिया गया है। पहले पार्ट को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था। वही इस पार्ट के डायरेक्शन के लिए अनुज बाज्मी को चुना गया हैं।

अक्षय कुमार का फिल्म से कटा पत्ता

जिस तरह से पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने अपने अभिनय के दम पर धमाल मचाया था। वह धमाल अक्षय को दूसरे भाग में नहीं दिखाने को मिलेगा। जिसे सभी को बता है कि राउडी राठौर में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे लेकिन इस बार कियारा आडवाणी की एंट्री की जा रही है पर अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

 

ये भी पढ़े: विक्की कौशल को “द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा” से किया गया बाहर, विक्की के करियर पर आई मुसीबत