India News (इंडिया न्यूज़),Side Effects Of Kids: आपने अक्सर कुछ माता-पिता को अपने बच्चों को हंसाने के लिए गुदगुदी करते हुए देखा होगा। शायद आपने भी कभी ऐसा किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करके आप अनजाने में ही अपने बच्चे को नुक्सान पहुंचा रहे होते हैं। जी हां, यह बात सच है, कई पेरेंट्स को यह बात जानकर हैरानी हो सकती है।
चार महीने का बच्चा हंसता नहीं है, बच्चा 6 महीने में हंसना शुरू करता है। ऐसे में जब उसे गुदगुदी करते हैं तो एक छोटा बच्चा जो सही से बोल भी नहीं सकता, वह आपको बता भी नही सकता की उसे गुदगुदी पसंद है या नहीं। ऐसा करने से बच्चे को तकलीफ होती है और आपको लगता है कि आपका बच्चा खुश होकर हंस रहा है।
आम तौर पर गुदगुदी दो तरह की होती है। पहली गार्गलेसिस तेज महसूस होने वाली, जिसमें गुदगुदी वाले क्षेत्र जैसे बगल, हथेली, तलवा और दूसरी नाइस्मिसिस अच्छा महसूस कराने वाली, जो हंसी से जुड़ी नहीं होती
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (अमेरिका) के एक शोध में इस बात को कहा गया है कि बच्चे को गुदगुदी करने से उसे दर्द का अनुभव हो सकता है। पहले भी कई एक ऐसी घटनाएं देखी जा चुकी हैं, जिसमें गुदगुदी की वजह से कई बच्चे की मौत हो चुकी है। बता दें कि, हल्की फुल्की गुदगुदी से नुकसान नहीं होता है। पर लंबे समय तक गुदगुदी करने से शिशु के सही नही होता।
शिशु अपनी परेशानी को बोलकर दूसरों को नहीं समझा सकते हैं। ऐसे में गुदगुदी से होने वाली परेशानी को वो बड़ों को नहीं बता पाते। जिस कारण शिशु कई बार चिड़चिड़े होकर रोने भी लग जाते हैं।
लंबे समय तक शिशु को गुदगुदी करने से उसे हिचकी आने लगती है। जिसकी वजह से शिशु को असुविधा महसूस हो सकती है, जिस परेशानी को शिशु बड़ों को नहीं बता सकता। बता दें कि, लंबे समय तक शिशु को गुदगुदी करने से शिशु को पेट और छाती में दर्द महसूस हो सकता है। गुदगुदी करने पर शिशु छोटी सांसे लेने लगता है जिससे कारण शिशु के मुंह में हवा भर जाती है। इससे शिशु को हिचकी आने लगती हैं।
अगर आपको लगता है कि गुदगुदी बच्चे के लिए एक एक्सरसाइज है तो आप बिल्कुल गलत हैं। गुदगुदी के दौरान शिशु अपने अंगों को जोर से झटक सकता है। जिस कारण शिशु को उसके बाहरी या अंदरूनी हिस्से में चोट भी लग सकती है।
Also Read: love Jihad: लव जिहाद में पुलिस कि बडी कार्रवाई, खुद को हिंदू बताकर युवती को भगा ले गया, 2 बच्चे का पिता..
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…