इंडिया न्यूज, बाकू, (Sidhu Musewala Murder) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी की सूचना के बाद पंजाब पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियां अजरबैजान सरकार के संपर्क में हैं। उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सचिन बिश्नोई मूसेवाला के मर्डर की साजिश रचने वाले मुख्य गिरोह के सरगना लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की लोकेशन कीनिया में मिली है। उन्होंने बताया कि ये दोनों मूसेवाला की हत्या से पहले ही फर्जी पासपोर्ट के आधार पर भारत से बाहर चले गए थे। गौरतलब है कि मूसेवाला का 29 मई की मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और लॉरेंस गैंग के कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।
सूत्रों का कहना है कि सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के जरिये ही अजरबैजान पहुंचा था और उसे वहां करीब एक महीना पहले पकड़ा गया है। विदेश मंत्रालय को कुछ ही दिन पहले यह जानकादी दी गई। पता चलते ही विदेश मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से सचिन बिश्नोई का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है। मूसेवाला मामले में उसकी भूमिका की रिपोर्ट भी मांगी गई है। इसी आधार पर उसे अजरबैजान से भारत लोने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि अनमोल और सचिन एक साथ पहले नेपाल भागे और उसके बाद वे विदेश चले गए।
मूसेवाला की हत्या से पहले लॉरेंस ने अनमोल व सचिन बिश्नोई पर्जी पासपोर्ट बनवाए। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में बैठकर लॉरेंस ने ही मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। फिर सचिन व अनमोल ने कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ संग वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पहले मूसेवाला की रेकी करवाई और फिर शूटर्स और उनके लिए हथियारों का प्रबंध करवाया।
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड के रुद्रपुर में गैस लीकेज के कारण 18 लोग बेहोश
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…