India news (इंडिया न्यूज़),Auto News: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी नें अपने स्कूटर सिंपल वन को 23 मई को लांच करने वाली है। जिसमें कंपनी ने दावा किया है कि, एक बार फुल चार्ज करने पर 236 किमी दूर चल सकती है।

बेहतर बैटरी बैकअप देता है ई-स्कूटर

बता दें कि बुधवार सिंपल एनर्जी के CEO सुहास राजकुमार ने बताया कि वह जब सिंपल वन बनाने की शुरुआत की थी। तो उनका उद्देश्य सिर्फ कस्टमर के उनके अनुसार बेहतर प्रोडक्ट देना था। उन्होंने बताया कि आटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 156 अमेंडमेंट 3 का अनुपालन करने वाले पहले OEM जो कि बेहतर बैटरी सेफ्टी देता है।

इस स्कूटर में मिलता है एक ये खास चीजें

बता दे कि इस ई-स्कूटर में टेल मैप्स के साथ LED हैंडलैंप 4G कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, म्यूजिक और कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेवीगेशन सिस्टम और अलग-अलग तरह की ड्राइविंग मोड स्कूटर में मिलता है।

ये भी पढ़े:- मारुति सुजुकी इंडिया ने Baleno और Ertiga, XL6 में आई दिक्कतों के कारण कंपनी ने इन कारों को मंगाई वापस