इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पंजाब के संगरुर से सांसद और अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान की एंट्री पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रोक लगा दी है। हालाँकि सिमरनजीत सिंह जम्मू-कश्मीर में एंट्री करने को लेकर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से उनके प्रवेश को न है। आपको बता दें, जब खालिस्तानी समर्थक सांसद सिमरनजीत सिंह को मंगलवार को भी कठुआ जिले के लखनपुर में रोक गया तो वो वहीं डेरा जमाकर बैठ गए।
सिमरनजीत सिंह मान के कश्मीर जाने पर रोक के बाद उनके समर्थकों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। ज्ञात हो, मान सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें कठुआ में रोक दिया। मान के गुस्साए समर्थकों ने उग्र नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सांसद सिमरनजीत सिंह मान के समर्थन में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कठुआ के प्रशासन ने लखनपुर में धारा 144 लगा दी। पुलिस को अदेशा है कि राज्य में सिमरनजीत सिंह के जाने से हिंसा और कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। सांसद को रोकने के लिए लखनपुर में जम्मू-कश्मीर-पंजाब बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
जमकारी हो, शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को लेकर कहा था कि, “समझने की कोशिश करो, सरदार भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी को मार डाला था, उसने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह को मार डाला था। उसने एक बम फेंका था उस समय की राष्ट्रीय सभा में। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या नहीं। ”
हालांकि पार्टी सांसद मान की आलोचना करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया था कि, “हर सिख, हर पंजाबी और हर भारतीय को शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर गर्व है। हर सिख उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में हमारी कौम के अभूतपूर्व योगदान के प्रतीक के रूप में मानता है। “
India News (इंडिया न्यूज), Kotputli Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में बोरवेल…
History of Naga Sadhu: बाहर से देखने पर नागा साधुओं का जीवन त्यागमय लगता है।…
आमतौर पर चोर चोरी करने के लिए रात का समय चुनते हैं। लेकिन यहां पर…
India News (इंडिया न्यूज),MP Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के जामगेट घाट पर बुधवार…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Bulldozer Action: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स…