इंडिया न्यूज़ : दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर आज बुधवार को ईडी की टीम ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। बता दें, कोर्ट ने कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दें की बजाय उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दी है।
मालूम हो, इससे पहले 22 मार्च को अदालत ने रिमांड की अवधि समाप्त होने पर सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सिसोदिया इसके साथ ही सीबीआई मामले में भी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
अदालत ने की सिसोदिया की जमानत याचिका ख़ारिज
जानकारी के लिए बता दें, 3 अप्रैल को सीबीआई से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहाँ कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया। मालूम हो, इससे पहले 31 मार्च को अदालत ने इसी मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
26 फरवरी को मनीष की हुई थी गिरफ्तारी
मालूम हो, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और अदालत ने उन्हें छह मार्च को न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया था। जानकारी के लिए बता दें, ईडी के मनी लांड्रिंग मामले में भी मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं।