Success Story JEE Main: अगर आपके अंदर काबिलियत हो तो आगे बढ़ने से आपको कोई नहीं रोक सकता। यह मैं नहीं बल्कि यह बात हर कोई कहता है, यह सच है कि आपके अंदर हुनर है तो आप अपने मंजिल तक एक दिन जरूर पहुँच जाते हैं। ऐसा ही सीवान के बेटे राज जो कि JEE मेन में 98 % लाकर अपने जिले का नाम रोशन कर दिया। जिसके लिए वह कोई भी कोचिंग नहीं किये थे। बल्कि खुद की तैयारी से परीक्षा में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की ।

12वीं में किया था अपने जिले में टॉप

राज ने सीवान के DAV स्कूल से 12वीं पास किया, जिसमें वह पूरे जिले में टॉप किया था। उसके बाद उन्होंने 2022 में भी जेईई मेन निकाला था। लेकिन उनकी पसंद का कॉलेज और कोर्स न मिल पाने की वजह से उन्होंने दोबारा से जेईई की परीक्षा देने की ठानी और फिर से सफलता हासिल की।

आईएएस बनने का है राज का सपना

सिवान के राज ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। जिसके बाद वह इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की। राज कहते हैं कि वह अब आईआईटी से कंप्यूटर साइंस करना चाहते हैं और आगे उनका आईएस बनने का सपना है जो वह एक दिन जरूर पूरा करेंगे।

ये भी पढ़े-  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में टीचर के पदों पर निकाली गयी भर्ती, ऐसे करें आवेदन