इंडिया न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दरम्यान सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए भावुक हो गई। स्मृति ईरानी ने दिवंगत अभिनेता पर कहा है कि उनके दोस्त सुशांत ने उन्हें कम से कम एक बार फोन कर लिया होता। बता दें, ईरानी ने नीलेश मिश्रा को उनके YouTube कार्यक्रम ‘द स्लो इंटरव्यू’ में कहा कि जिस दिन सुशांत की मृत्यु हुई, मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। लेकिन मैं उसे पूरा नहीं कर पाई थी। मुझे लगा, उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? उसे एक बार फोन करना चाहिए था। मैंने उससे कहा भी था कि तुम अपने आप को खत्म मत कर लेना।

सुशांत पर स्मृति ईरानी ने खुलकर बोला

बता दें, पूर्व टीवी कलाकार रह चुकी ईरानी ने यह भी कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत को जानती थी क्योंकि उनके सेट कभी-कभी मुंबई में एक ही स्थान पर हुआ करते थे। मालूम हो, 2013 की फिल्म ‘काई पो चे’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले अभिनेता अमित साध का जिक्र करते हुए ईरानी ने कहा, “मुझे अमित के बारे में तुरंत चिंता महसूस हुई। मैंने अमित को फोन किया और उनसे पूछा कि वो कैसे हैं?”

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि अभिनेता अमित काफी परेशान थे। उसने उनसे कहा कि सुशांत ने ये क्या कर लिया। मैं अब नहीं रहना चाहता हूं। स्मृति ईरानी ने कहा कि जब अमित से मैंने और सवाल पूछे तो वो परेशान हो गया और उसने पलटकर कहा कि क्या आपको और कोई काम नहीं है। बाद में अमित और ईरानी ने इस मुद्दे पर लगभग 6 घंटे तक बात किया था।

जून 2020 में मुंबई के एक फ़्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत

बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत जून 2020 में मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। हालांकि, शव परीक्षण के आधार पर मुंबई पुलिस ने उनकी मौत को आत्महत्या बताया था। वहीं बाद में इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने संभाल था। उस समय सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुशांत की तत्कालीन प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था।