इंडिया न्यूज़ : राहुल की सांसदी जाने पर जंतर -मंतर पर आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कॉन्ग्रेस की यूथ विंगा और युवा कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। अब अपने ऊपर हुए अभद्र टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने कहा है कि श्रीनिवासन ने जो कहा है उसमें शब्द राहुल गांधी के हैं वहीं संस्कार सोनिया गांधी के हैं, बस जुबान कॉन्ग्रेस नेता की है। यही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा है कि राहुल गांधी का पीएम मोदी के प्रति विष देश के अपमान के रिप में परिवर्तित हो गया है।

‘शब्द राहुल के, संस्कार सोनिया गांधी के’

बता दें, स्मृति ईरानी मंगलवार (28 मार्च, 2023) को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं। इस दरम्यान एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “शब्द राहुल गांधी के हैं, संस्कार सोनिया गांधी का है। बस जुबान युवा कांग्रेस की है। मैं यह इसलिए कह रही हूं कि ये युवा कांग्रेस के पहले अध्यक्ष नहीं हैं जो अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस में जब तक राहुल और सोनिया रहेंगे तब तक कांग्रेस का हर नेता जो प्रमोशन चाहेगा, मुझ पर इस प्रकार की टिप्पणी करता रहेगा।”

श्रीनिवासन ने की थी ‘स्मृति ईरानी’ पर अभद्र टिप्पणी

मालूम हो, राहुल की सांसदी जाने के बाद श्रीनिवासन BV का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह स्मृति ईरानी को लेकर कहते नजर आ रहे हैं कि, “स्मृति ईरानी गूंगी-बहरी हो गई हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं ‘उसी डायन को, महँगाई डायन को डार्लिंग बना कर बेडरूम में बिठाने का काम किया है।”