Smriti Irani in We Women Want Show: वी वीमन वांट का पहला संस्करण मुंबई में हुआ था। आज दूसरा संस्करण दिल्ली के ताज वीवांता होटल में हो रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद ने अपनी बात रही। उन्होंने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि वह स्वंयसेवकों के परिवार से आती है। मैंने परिवार के लोंगो को बिना किसी स्वार्थ के काम करते देखा है। मैंने कई महिला और बच्चों के कई मुद्दों पर किया है।
मेरा राजनीति का पहला वास्ता महाराष्ट्र मे हुआ था और मेरे नेता गोपीनाथ मुंडे और प्रमोद महाजन मेरे नेता हुआ करते थे। वह कहता करते थे कि बदलाव सिस्टम में आकर लाया जा सकता है। बाहर से चिल्लाना तो बहुत आसान होता है। बीजेपी में आने मेरा सोचा समझा फैसला था। मुझे लगता है कि चुनावी राजनीति का हिस्सा होना जरूरी है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि राजनीति को लेकर पहला भम्र है कि राजनीति में बुरें लोग होते है। इसलिए अच्छे लोग राजनीति से दूर रहते है। सबका साथ, सबका विकास नारे पर उन्होंने कहा कि एक हंगामा हुआ था जब मुझे अल्पसंख्यक मंत्री बनाया गया था। जब विचारों से देश को विभाजित करने का काम करते है तो क्या आप राष्ट्रीयता को बल देते है? पहली बार भारत के इतिहास में 4,314 महिलाएं बिना किसी पुरुष के हज की यात्रा पर जाने वाले है। इसका मतलब है कि औरतें बिना आदमी के हज पर जानी चाहती थी उनके पास कोई दिशा नहीं थी।
स्मृति ईरानी ने अल्पसंख्यक मंत्री के तहत अपने कामों को भी गिनाया। राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव हराने पर उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने 40 सालों तक अमेठी के लिए कुछ नहीं किया। कोरोना में न सिर्फ वैक्सीन बनाई बल्कि 160 देशों को भेजा भी।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…